3 लोगों पर होटल कर्मचारी ने फेंका खौलता पानी, 2 की मौत

कर्मचारी गिरफ्तार मालिक फरार

प्रहरी संवाददाता/पुणे। पुणे में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां कूड़ा उठाने गए तीन लोगों पर होटल (Hotel) के एक कर्मचारी ने खौलता हुआ पानी फेंक दिया।

इसमें बुरी तरह से झुलसने पर दो लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स गंभीर हाल में हॉस्पिटल में एडमिट है। पुलिस (Police) ने आरोपी कर्मचारी को अरेस्ट कर लिया है और होटल को सील करने की तैयारी भी की जा रही है।

यह दिल दहला देने वाली घटना पिछले सप्ताह की है, लेकिन मामले का खुलासा मंगलवार को एक पीड़ित की मौत के बाद हुआ है। वारदात पुणे के सासवड इलाके में 25 मई को हुई है।

होटल संचालक नीलेश उर्फ पप्पू जगताप के खिलाफ भी केस दर्ज करने की मांग की जा रही है। लोगों का आरोप है कि पुलिस स्थानीय विधायक (MLA) के दबाव में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। होटल संचालक फिलहाल फरार है।

वारदात की शिकार हुई महिला का वीडियो

इस घटना की जानकारी देते हुए कूड़ा उठाने वाली एक बुजुर्ग महिला का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो वारदात के ठीक बाद का है। बुजुर्ग महिला की पहचान श्वेताबाई के रूप में हुई है।

वह मराठी भाषा में आपबीती बता रही हैं। हॉस्पिटल (Hospital) में इलाज के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। इसी वीडियो के आधार पर होटल कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर सासवड पुलिस ने देर रात उसे गिरफ्तार किया है।

इस घटना का एक और वीडियो सामने आय है, इसमें एक शख्स सीढ़ियों पर बेहोश नजर आ रहा है। वीडियो (Video) में दिख रहा है कि एक शख्स के हाथ और शरीर पर गंभीर चोट आई है।

पुलिस स्टेशन से चंद कदम दूर हुई यह वारदात

यह वारदात सासवड थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई है। यही वजह है कि पुलिस पर मामले को छिपाने का आरोप लग रहा है। मामले की जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर कदम ने बताया कि पप्पू जगताप के होटल के पास अहिल्या देवी मार्केट में कूड़ा उठाने वाले तीन लोग बैठा करते थे।

इसी से नाराज पप्पू जगताप नाम के शख्स ने तीनों को पहले डंडे से पीटा और फिर अपने एक कर्मचारी से उन पर खौलता हुआ पानी फेंकने को कहा। बुरी तरह से जलने के बाद आरोपी तीनों को मरने के लिए छोड़ वहां से चला गया। इसमें दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

 297 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *