विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में होसिर स्थित हाई स्कूल ग्राउंड में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में होसिर जूनियर टीम टूर्नामेंट की विजेता घोषित किया गया। विधायक ने टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच यूथ सेंटर होसिर जूनियर एवं यूथ सेंटर होसिर सिनियर के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में होसिर जूनियर टीम ने होसिर सीनियर की टीम को 10 रनों से हराकर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज किया।
मैच के मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के मैदान में युवाओं को क्रिकेट खेलते देख विधायक ने कहा कि ऐसे ही जगह से महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी उभर कर सामने आए है। आयोजकों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि वह सीसीएल के सीएसआर मद से 45 लाख की लागत से जल्द ही होसिर हाई स्कूल में 4 कमरों का शिलान्यास करेंगे। साथ हीं उक्त मैदान में तोरण द्वार और गेट देने की घोषणा की। कहा कि प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र में विकास के कार्य किए जा रहे हैं।
मौके पर होसिर के पूर्व मुखिया घनश्याम राम, आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, मिनहाज अंसारी, मनोज चंचल, योगेंद्र केवट, विनय साव, सोहित प्रसाद, विकास शर्मा, संदीप मिर्धा सहित विधायक समर्थक उपस्थित थे।
409 total views, 1 views today