एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जैनमोड़-फुसरो मार्ग पर पिछरी स्थित सुशील होटल के समीप 24 दिसंबर को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक टैंकर ने टेंपो को जोरदार टक्कर मारकर उड़ा दिया। इस हादसे में ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, टैंकर का ड्राइवर टेंपो को उड़ाने के बाद मौके से भाग गया। लेकिन पिछरी के ग्रामीणों ने भागते टैंकर को देखा और उन्होंने मिलकर टैंकर को रोक लिया। पुलिस ने बताया कि ऑटो ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑटो ड्राइवर चास रहिवासी बताया जा रहा है। हादसे के बाद उक्त सड़क पर खून के निशान दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी टैंकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
74 total views, 1 views today