एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सीसीएल कथारा क्षेत्रीय मुख्यालय महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 2 मार्च को सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत कर्मियों सहित विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत कामगारों को ससम्मान विदाई दिया गया। इस अवसर पर सेवानिवृतों को श्रीफल, शॉल, 85 ग्राम चाँदी का सिक्का, स्ट्रोली तथा प्रमाण-पत्र भेंट किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी ने कहा कि सेवानिवृत्त होनेवाले 10 लोगों में सबसे खास यह है कि इसमें क्षेत्र में कार्यरत तीन डंपर ऑपरेटर सेवानिवृत हुए हैं। जो क्षेत्र के लिए काफी कष्टदायी है। मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक भरतजी ठाकुर, संचालनकर्ता अधिकारी गुरु प्रसाद मंडल, भारतीय स्टेट बैंक कथारा शाखा (State Bank of India Kathara branch) केे मुख्य प्रबंधक सहित क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य श्याम बिहारी सिंह दिनकर, रामेश्वर कुमार मंडल, रामेश्वर साह, कामोद प्रसाद, बालेश्वर यादव, अनुप कुमार स्वाइं, शमसुल हक आदि ने सेवानिवृत्तों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं एसीसी सदस्यों ने सेवानिवृत्तों में भिमलाल यादव, असगर अली, पीके माकुर, ए घोषाल आदि को हर्षपूर्वक विदाई दिया।
322 total views, 1 views today