एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली ऑफिसर क्लब में 2 अप्रैल को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्र के 8 सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गई।
सम्मान समारोह के मौके पर उपस्थित क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) चितरंजन कुमार ने सभी को शॉल ओढाकर और उपहार देकर सम्मानित किया। जीएम ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मी हमारे संगठन की आधारशिला रहे हैं। वर्षों के कठिन परिश्रम, समर्पण और निष्ठा से इन्होंने सीसीएल को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस अवसर पर एसओ पीएडपी एस. के. झा, पीओ सुधीर सिंहा, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, यूनियन प्रतिनिधि गजेंद्र प्रसाद सिंह, दिलीप मलिक, विजय भोई आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
33 total views, 33 views today