एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के विभिन्न परियोजना से अगस्त माह में कुल 4 सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दिया गया। विदाई समारोह करगली स्थित ऑफिसर क्लब में 31 अगस्त को आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामाकृष्णन ने सेवानिवृत कर्मियों को शाल ओढ़ाकर, मोमेंटो व श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक रामाकृष्णन ने कहा कि विदाई एक प्रक्रिया है, जिससे सभी को गुजरना है।
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारी भी सीसीएल परिवार के अभिन्न अंग है। सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार सुखी, स्वस्थ्य जीवन की उन्होंने कामना की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी अपने-अपने विचारों को रखा तथा कार्य के दौरान अपने अनुभवों से सभी को अवगत कराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन विनय रंजन टुडू एवं संचालन सहायक कार्मिक प्रबंधक प्रेक्षा मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक (कार्मिक) पीएन सिंह, संजीत कुमार प्रबंधन की ओर से उपस्थित हुए जबकि, श्रमिक संघ की ओर से आभाष चन्द्र गांगुली, गणेश प्रसाद महतो, शक्ति चंद्र मंडल, किशोर कुमार, राम निहोरा सिंह, सुशील सिंह, संजय कुमार पांडेय, रिंकु कुमार निषाद आदि उपस्थित थे।
सेवानिवृत्त कामगारों में करगली वाशरी कर्मी कमली देवी, करगली ओसीपी के सुब्रमण्यम, एकेकेओसीपी खासमहल के शेख रोशन तथा बोकारो कोलियरी कर्मी कन्हैया भुइयां मौजूद थे।
66 total views, 1 views today