प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित लोकसेवा आश्रम प्रांगण में एक अप्रैल को सोनपुर अनुमंडल का 34वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिहार प्रदेश उदासीन महामंडल के अध्यक्ष सह लोक सेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत बाबा विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा ने कहा कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व सदियों से है। अनुमंडल बनने से इसका सर्वांगीण विकास हो रहा है। इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं।
उक्त समारोह का आयोजन गरीब रक्षक आर्मी प्रमुख सह समाजसेवी प्रभात रंजन ने किया। सोनपुर अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहे अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह ने इस मौके पर सोनपुर प्रखंड से अनुमंडल बनने के लिए किए गए अपने प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि सोनपुर अनुमंडल वर्षों तक लड़ी गई लड़ाई का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि राजद के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने पहली अप्रैल 2001 को सोनपुर अनुमंडल का उद्घाटन तब के सूचना एवं पर्यटन विभाग के कार्यालय परिसर में किया था।
प्रभात रंजन ने कहा कि लालू प्रसाद की ही देन है कि सोनपुर प्रखंड से अनुमंडल बना। अधिवक्ता अभय कुमार सिंह तथा सुनील कुमार यादव ने कहा कि यहां अनुमंडलीय ट्रेजरी तथा अनुमंडलीय पोस्टमार्टम घर चालू करना जरूरी है।
समारोह में मौनी बाबा को किया गया सम्मानित
अनुमंडल स्थापना दिवस के अवसर पर विष्णु दास उदासीन उर्फ मौनी बाबा, अनुमंडल अधिवक्ता संघ के संस्थापक विश्वनाथ सिंह एवं पत्रकार सुनील कुमार यादव को प्रभात रंजन द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मौके पर अभय कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव, मनीष कुमार, वेदराज अरुण कुमार गिरी, लाल बाबा, अधिवक्ता पारस नाथ सिंह, अधिवक्ता सचिन सोलंकी, सिमरन गौतम, अमरनाथ तिवारी, लाल बाबू पटेल, प्रयागराज के राम कथा वाचक अजय कुमार शुक्ला, राममिथुन तिवारी, सोनू सिंह, नितेश सिंह, सनी शर्मा, सनोज कुमार सहित अन्य दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
69 total views, 1 views today