अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विद्युत विभाग कॉलोनी में सम्मान समारोह का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ स्थित झारखंड विद्युत निगम लिमिटेड कॉलोनी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित दर्जनों महिलाओं को बेरमो विधायक प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने सम्मानित किया। वहीं विद्युत विभाग कॉलोनी की महिला पुरुष ने भी विधायक प्रतिनिधि को माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि सिंह ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है की मातृशक्ति रूपी महिलाओं को सम्मानित करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि महिला माँ, बहन, बेटी, पत्नी के रूप में हमेशा पुरुषों का पथ प्रदर्शक रही है। वे बिना किसी अपेक्षा के अपने दायित्वों का निर्वहन करती रही है। ऐसे में हम सबों का यह दायित्व बनता है कि उन्हें उनका हक दिलाने में बढ़ चढ़कर साथ दें।

उन्होंने कहा कि आज की महिलाएं पहले की अपेक्षा काफी मजबूत, सशक्त और शिक्षित होकर पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। बावजूद इसके भ्रष्ट व्यवस्था के कारण कई महिलाएं आज भी प्रताड़ित हो रही है। ऐसे में अग्रणी भूमिका का नीर्वाह करने वाले मातृरूपी शक्ति से वे आग्रह करते हैं कि वे आगे बढ़कर ऐसी बहन बेटियों की रक्षा करने के लिए संघर्ष करें। जब भी आप हमें आवाज देगी, हम आपका साथ देने के लिए सदा तत्पर रहेंगे।

मौके पर बोडिया पंचायत कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि कई दिनों से इस कॉलोनी की मां बहन विभाग द्वारा बिजली काट दिए जाने के कारण अंधेरे में गुजर बसर कर रही थी। उनके द्वारा इसकी सूचना विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह को देने के बाद उनके प्रयास से यहाँ पुनः बिजली बहाल की गई। इसके लिए तमाम कॉलोनी वासी बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह तथा विधायक प्रतिनिधि सिंह के आभारी है। कहा कि खास यह कि यह पुनीत कार्य अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संभव हो पाया है। यह हम सभी के खुशी को दोगुना कर दिया है।

इस अवसर पर उपस्थित कॉलोनी की महिलाओ द्वारा विधायक प्रतिनिधि को माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही महिलाओं ने उक्त कॉलोनी में स्थित मंदिर के समीप सामूहिक रूप से बैठक करने के लिए एक चबूतरा बनावने की मांग की। मौके पर कांग्रेसी राजेंद्र वर्मा, सरदार बलविंदर सिंह, समाजसेवीका रीता पांडेय, नजमा खातून, रिंकी पांडेय, मधेश्वरी सिंह, धर्मेंद्र यादव, रीना देवी, शिवनंदन प्रसाद, प्रमोद कसेरा, अर्चना कुमारी उर्फ लाली, रेखा कुमारी, ममता कुमारी, सरिता देवी आदि उपस्थित थे।

 46 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *