एंबिशन कोचिंग में सफल छात्रों के बीच सम्मान समारोह का आयोजन

माता पिता और शिक्षक को मानो जीवन का आदर्श,कदमो में होगी सफलता-आई. पी. भारती

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag District) के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के हॉस्पिटल चौक के समीप संचालित द एंबिशन कोचिंग के सफल छात्रों के सम्मान में 10 जुलाई को समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि विष्णुगढ़ थाना प्रभारी राम नारायण सिंह, कुसुम्भा पंचायत के मुखिया दुलारचंद पटेल, विशिष्ट अतिथि डिवाइन पब्लिक स्कूल बरकट्ठा के संचालक आई पी भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी ने सफल छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप किसी भी छोटे बड़े दिक्कतों के लिए सीधे तौर पर मुझसे मिल कर रख सकते हैं। मै हर संभव आपके समस्या समाधान के लिए तत्पर रहूँगा। मुखिया दुलारचंद पटेल ने कहा कि आपके पास वे सारे गुण व साधन है जो आपको चाहिए। बस उसका सही उपयोग सही समय पर करने के लिए अपने जीवन मे उतार कर निखारने की जरूरत है।

समारोह के विशिष्ट अतिथि आई पी भारती ने बच्चों को कहा कि अपने जीवन के सभी दोस्तो को भूल कर मात्र तीन दोस्तो के साथ चलने के लिए ठान लेना होगा। वह है माता पिता और शिक्षक। यही तीनो आपके जीवन को उस मुकाम पर ले जायेंगे जो आपको चाहिए।

बाकी जो भी आपके जीवन में दोस्त बन कर आ जाते हैं, वह सिर्फ अवसर वादी होते हैं। जो हमेशा आपको हानि पहुंचाता है। कोचिंग संचालक राजेश कुमार ने छात्रों को निरंतर मेहनत करते रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक समय में आपके पास संसाधन की कमी नहीं है। केवल उस संसाधन का सदुपयोग करने की जरूरत है।

मौके पर उपस्थित पवन प्रताप सिंह, ब्रजेश कुमार, प्रदीप कुमार महतो, मनोरंजन कुमार, दीपक तिवारी, देवेंद्र कुमार ने सभी छात्रो को उज्ज्वल भविष्य का शुभकामना दिया। ज्ञात हो कि संजना कुमारी कला संकाय में प्रखंड मे 433 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही। वही 401अंक लाकर सुमन कुमारी संस्थान में दूसरी स्थान पर रही।

 340 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *