प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के मध्य विद्यालय सहरिया में के प्रधानाध्यापक सह सचिव तथा वरीय प्रशिक्षक अरुण कुमार बर्णवाल को बीआरसी सुरही में 8 दिसंबर को फूलों का माला पहनाकर एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।
बताया जाता है कि बर्णवाल प्रशिक्षक के रुप में बीस वर्षों तक यहां सेवा दी है। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कामता प्रसाद को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक अरुण कुमार बर्णवाल ने कहा कि किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण हो तो समय से पहले पहुंचे एवं प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद ही निकलें। इससे ज्यादा कुछ सीखने का मौका मिलता है।
मौके पर प्रशिक्षक शिरोमणि राम महतो, शिवकुमार गोस्वामी, राजेन्द्र प्रसाद, संत कुमार झा, गौतम कुमार महतो, प्रशिक्षु छट्टू महतो, देवनारायण महतो, राजू प्रसाद महतो, सरिता देवी, उर्मिला देवी, सुनिता देवी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
196 total views, 1 views today