एस. पी. सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ जिला (Ramgarh district) के हद में गिद्दी सी स्थित दाढ़ी पंचायत के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का सम्मान समारोह 11 जून को किसान मजदूर उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा बैंड बाजों के साथ नवनिर्वाचित सदस्यों का माला एवं कलम उपहार देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक गुलाबचंद प्रसाद ने की।
इस अवसर पर जिप सदस्य पिंकू देवी, स्थानीय मुखिया लखन लाल महतो, वार्ड क्रमांक एक सदस्या सुनीता देवी, 3 से लक्ष्मी देवी, 4 से आशा देवी, 5 से जगन्नाथ महतो, 6 से अंजू देवी, सात से लाल मुनि देवी, 8 से रेखा देवी, 9 से श्रवण कुमार सिंह, 10 से नाजिया खातून, 11 से भोला मांझी, 12 से तमन्ना परवीन तथा 13 से सरस्वती देवी उपस्थित थी।
उपस्थित जिप सदस्य, मुखिया तथा वार्ड सदस्यों ने विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय सचिव बालेश्वर प्रसाद, प्रधानाध्यापक आर के पांडेय, गुलाबचंद प्रसाद, एनपी सिंह, सुनीता कुमारी, ब्यूटी पटेल, रेशमी कुमारी, मनोज कुमार महतो आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। मौके पर साहिल, योगेश, आदि।
रामदयाल, शोभा महतो, बिंदु महतो सहित रिया कुमारी, चांदनी कुमारी, अंजनी कुमारी, मुस्कान, सुमन, पूर्णिमा, अनुप्रिया, श्रेया, नैना, चुन्नी निगार, खुशबू, संजना, संतोषी, निभा महतो आदि विद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा अभिभावकगण उपस्थित थे।
196 total views, 1 views today