एक अधिकारी सहित छ: कर्मचारी सेवानिवृत
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में वित्तीय वर्ष के अंतिम दिवस 31 मार्च को सेवानिवृत कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्तों को श्रीफल, शॉल, प्रशस्ति पत्र, चाँदी का सिक्का व् ब्रीफकेश आदि भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के एक अधिकारी सहित छ: सेवानिवृत्तों को सम्मानित किया गया।
सेवानिवृत्तों के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक भरतजी ठाकुर ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि तीस चालीस वर्षो तक कंपनी की सेवा करने के बाद आप अपने जीवन की दूसरी पारी की शुरूआत अपने परिवारजनो के साथ व्यतीत करेंगे। इसका यह मतलब कदापि नहीं की हम आपको भुल जायेंगे अथवा आप हमे भुल जायेंगे। जब कभी आपकी इच्छा हो बेझिझक आप सादर आमंत्रित हैं।
श्रमिक नेता रामेश्वर साव ने कहा कि जीवन में सभी को नौकरी के बाद रिटायर होना पड़ता है। खास यह कि धीरे-धीरे कंपनी में कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के कारण मैन पावर घटती जा रही है। मौके पर श्रमिक नेता रामेश्वर कुमार मंडल, राजकुमार मंडल, कामोद प्रसाद, शमशुल हक, बालगोबिंद मंडल, क्षेत्रीय प्रबंधक खान सुरक्षा केके झा, आरपी यादव, गुरु प्रसाद मंडल आदि ने सेवानिवृत्तों के सम्मान में अपने-अपने विचार वयक्त किया। सेवानिवृत्तो में मुख्य रूप से वरीय प्रबंधक खनन जय प्रकाश सिंह, रंजीता मैरी, छोटन गोप, अब्दुल रहीम, किशुन मंडल तथा जीवन रविदास शामिल थे। सम्मान समारोह की अध्यक्षता भरतजी ठाकुर, संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन गुरु प्रसाद मंडल ने की। समारोह को सफल बनाने में महाप्रबंधक कार्यालय के अधिकारी चंदन कुमार, जयंत शाहा, कर्मचारी एल तीरे, ललिता कच्छ्प, जुली देवी, कुशमा देवी, देवकी देवी, पार्वती देवी, वसंत कुमार, सबा मखदूम, प्रदीप कुमार यादव, सौरभ कुमार आदि का अहम योगदान रहा।
343 total views, 1 views today