शाखा अध्यक्ष के अवकाश प्राप्त होने पर क्षेत्रीय समिति द्वारा सम्मान समारोह

सेवा और सम्मान संगठन की पहचान-अजय

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्रीय समिति द्वारा 18 अगस्त को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में यूनियन के शाखाध्यक्ष के सेवानिवृत होने पर क्षेत्रीय समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर स्थित राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति भवन सह आरसीएमयू क्षेत्रीय कार्यालय में कथारा वाशरी में फोरमैन के पद पर कार्यरत यूनियन के शाखा अध्यक्ष एमडी कयूम के अवकाश प्राप्त होने पर क्षेत्रीय समिति की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर मोहम्मद कयूम ने कहा कि संगठन द्वारा मिला सम्मान आजीवन मेरे जीवन के लिए सुखद क्षण साबित होगा। उन्होंने कहा कि मैंने अपने सेवा काल में अपने काम और कर्तव्य का निर्वाह प्रतिष्ठा तथा संगठन के लिए प्राथमिकता के आधार पर किया। अपने सेवा काल से अवकाश प्राप्त किया हूँ, लेकिन संगठन के प्रति एक वफादार सिपाही की तरह हमेशा खड़ा रहूंगा।

उन्होंने कहा कि उनके दिगवंत नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने जो अपने समय में मजदूरों के स्तर को ऊंचा उठाया, उसे कोयला मजदूर आजीवन नहीं भूल सकते हैं। मजदूरों की हक की लड़ाई अपने जीवन काल में मजदूरों के हक में लड़कर जीत दिलाने का कार्य करते रहे हैं। इससे संगठन के कार्यकर्ताओं को काफी मजबूती प्रदान होती है। मुझे गर्व है कि मुझे शाखा स्तर पर अध्यक्ष का दायित्व देकर कार्य करने का अवसर प्रदान किया गया था।

कहा कि जिस कार्य को मैंने लगन और निष्ठा के साथ पूरा करने में लगा रहा, जब भी मेरी जहां जरूरत होगी मैं संगठन के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि मजदूर साथियों की सेवा और सम्मान संगठन की पहचान रही है।

मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, मोहम्मद सबीर अंसारी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद सनाउल्लाह, क्षेत्रीय सहायक सचिव दयाल यादव, जितेंद्र पासवान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया। यहां पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी ने सेवानिवृत शाखा अध्यक्ष को माला पहनाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया।

 72 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *