प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। फुसरो नगर क्षेत्र के गरीब परिवारों को गरीबी वैधता को कम करने तथा बेघर लोगों को नगर परिषद क्षेत्र में आश्रय दिया जाएगा। उक्त बातें सहयोगिनी संस्था के राकेश कुमार सिंह (Rajesh kumar Singh) ने 6 अक्टूबर को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें लाभकारी स्वरोजगार और कुशल मजदूरी के रोजगार के अवसरो तक सक्षम बनाने के परिणामस्वरूप मजबूत एवं जमीनी स्तर पर समूह निर्माण के माध्यम से स्थायी रुप से आजीविका में सुधार करने, आदि।
उभरते बाजार के अवसरों तक पहुंचने के लिए चिन्हित शहरी पथ विक्रेताओं के उपयुक्त स्थान, संस्थागत ऋण, सामाजिक सुरक्षा और कौशल विकास की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आजीविका का स्थायी सम्बर्धन एवम शहरी निराश्रित लोगो जिनका कोई आश्रय उपलब्ध नही है।
राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आश्रय स्थल को सुगम एवम सुलभ संचालन हेतु सहयोगिनी संस्था जिनको विभाग द्वारा फुसरो में संचालित दोनों आश्रय गृह का संचालन एवम सम्पोषण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है।
473 total views, 2 views today