विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में 22 जून का दिन वहां के रहिवासियों के लिए काला दिन बन गया, जब हाउसिंग बोर्ड की सख्ती से कई रहिवासियों का उजड़ गया आशियाना। हाउसिंग बोर्ड द्वारा अवैध कब्ज़ाधारियों से कब्जा मुक्त कराने के कारण बेघर हुए लोग।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद मे आईईएल स्थित ससबेडा पूर्वी पंचायत में झारखंड आवास बोर्ड की जर्जर और पुरानी क्वार्टर में दर्जनों रहिवासी रहकर किसी तरह अपना जीवन गुजर-बसर कर रहे थे। वे सभी कोई एक-दो दिन से नहीं बल्कि 20- 25 वर्षों से यहां रह रहे थे। अचानक उनके हाथों में नोटिस थमा दिया जाता है और आवास खाली करने का आदेश मिलता है।
वर्षों से रह रहे जीवन बसर करने वाले रहिवासियों ने कहा कि इस बारिश के मौसम में वे कहां जाएंगे। बच्चों की परीक्षा भी होगी। वह कैसे पढेंगे? कहां जाएंगे? कुछ वक्त मिलता तो हम अपनी व्यवस्था कर लेते। क्वार्टर में रह रहे रहिवासियों ने कहा कि उनका आशियाना उजड़ गया और वे पुरी तरह बेघर हो गए।
इस संबंध मे अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार ने कहा कि झारखंड आवास बोर्ड के 57 क्वार्टर में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों को शांतिपूर्वक रूप से कोर्ट एवं उपायुक्त के आदेश से खाली कराया जा रहा है। एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने कहा कि न्यायालय के आदेशों का पालन किया जाना है।
जिसके आलोक में आवास बोर्ड के 57 क्वार्टरों को खाली करवाया जा रहा है। मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए गोमियां सीओ संदीप अनुराग टोपनो, बीडीओ कपिल कुमार, थाना प्रभारी आशीष खाखा, महुआटांड़ थाना प्रभारी विवेक तिवारी, चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार सहित कई थानों के थाना प्रभारी दल बल के साथ मौजूद थे।
335 total views, 1 views today