होम बायोगैस पर्यावरण का संरक्षण और जैविक खेती को बढ़ावा देती है-अवधेश झा
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा सेल प्रबंधन द्वारा चिकित्सालय एवं कैंटीन में प्रदूषण नियत्रण हेतु लगाई जाएगी होमबायोगैस प्रणाली।
गुवा सेल प्रबंधन द्वारा आयोजित खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण के प्रति रहिवासियों को जागरूक करने हेतु राज्य के सिग्मा पावर टेक राज्य प्रतिनिधि अवधेश झा द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी होमबीओगैस लिमिटेड सबसे आकर्षक रहा।
इस संदर्भ में सिग्मा पावरटेक राज्य प्रतिनिधि अवधेश झा ने बताया कि छोटे पैमाने पर ऑफ-ग्रिड बायोगैस सिस्टम का उत्पादन करता है। जो अपशिष्ट प्रबंधन, नवीकरणीय ऊर्जा निर्माण, स्वच्छ खाना पकाने, प्राकृतिक उर्वरक उत्पादन के लिए एक व्यापक समाधान प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि घरों और खेतों के लिए स्वच्छता के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों मे बढ़-चढ़कर इसका प्रयोग की जा रही है। झारखंड की राजधानी रांची से आए राज्य प्रतिनिधि अवधेश झा ने होमबीओगैस लिमिटेड के बारे में बताया कि इसके इस्तेमाल से कई प्रकार के बुनियादी शंकाओं का स्वाभाविक रूप से समाधान होगा।
उन्होंने बताया कि होम बायोगैस पर्यावरण का संरक्षण करते हुए जैविक खेती को बढ़ावा देती है। अच्छा, स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती प्रदान करती है। जमीन पर जीवन, साफ पानी और स्वच्छता, जलवायु क्रिया, सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा के प्रति लोगो को सचेत करती है।
सिग्मा पावर टेक राज्य प्रतिनिधि झा ने बताया कि इसे सेल गुवा अंतर्गत चिकित्सालय एवं कैंटीन में होमबायोगैस प्रणाली को लगाई जाएगी। इस संदर्भ में सेल प्रबंधन द्वारा पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण के लिए सकारात्मक हर दृष्टिकोण से सफल एवं प्रदूषण नियंत्रण करने वाला होगा।
129 total views, 1 views today