गृह मंत्री ने किया एसपी मोक्षदा पाटील को सम्मानित

पाटील की यूनिट ने निभाई उत्कृष्ठ भूमिका

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शुक्रवार को गृहमंत्री दिलप वालसे पाटील के हाथों औरंगाबाद लोहमार्ग पुलिस अधीक्षिका मोक्षादा पाटील की यूनिट को 2020 के उत्कृष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एसपी पाटील (SP Patil) की टीम ने विभाग के मूल्यांकनों पर सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाई। हालांकि विभाग (Department) द्वारा इसका पैमाना तय किया गया था।

उक्त पैमाने पर एसपी पाटील सहित उनकी यूनिट (Unit) ने औरंगाबाद ग्रामीण क्षेत्र में जांच से लेकर अपराधियों पर शिकंजा कसने व अपराधियों को कारावास तक पहुंचाने में सफल रही हैं । विभागीय पैमाने पर खरा उतने के एवज में एसपी सहित उनकी यूनिट को सम्मानित किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक कार्यालय की मूल्यांकन समिति द्वारा राज्य (State) के सभी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ट पुलिस युनिट के रूप में औरंगाबाद लोहमार्ग पुलिस को चुना गया है। मूल्यांकन समिति द्वारा चुने गए लोहमार्ग पुलिस अधीक्षिका मोक्षादा पाटील की यूनिट को 2020 के उत्कृष्ठ पुरस्कार से गृह मंत्री दिलिप वालसे पाटील ने सम्मानित किया।

बताया जाता है कि राज्य में लोहमार्ग पुलिस कि इकाइयों की सर्तकता और प्रदर्शन के साथ-साथ अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की जांच, कानून और व्यवस्था, आदि के आधार पर श्रेणी बनाया गया था। पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा इसे ए, बी और सी नामक तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था।

सी, और ए श्रेणी में 24 युनिट व बी श्रेणी में 24 युनिट कार्यालयों का चयन किया गया था। इन तीन अलग-अलग श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ पुलिस बल का मूल्यांकन विभिन्न मापदंडों के आधार पर किया गया।

इन सभी मापदंडों पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली एसपी मोक्षदा पाटिल की यूनिट ने उल्लेखनीय उपलब्धि हांसिल की है। इसी के आधार पर गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने मुंबई (Mumbai) में एसपी मोक्षदा पाटील को सम्मान और प्रशंसापत्र से सम्मानित किया है।

क्या है मूल्यांकन समिति के फार्मूला

मूल्यांकन समिति द्वारा सर्वश्रेष्ट पुलिस कर्मियों के चयन के लिए निम्नलिखित मापदंड तय किया था। इनमें अपराध जांच, अपराध नियंत्रण, जुआ पर कार्रवाई, साइबर अपराध, आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई, वांछित/ भगोड़ा आरोपियों की गिरफ्तारी, कमजोर तत्वों के खिलाफ अपराधों से रिहाई, अकेले लापता व्यक्ति की तलाश, आईटीएसएसओ, समन वारंट निष्पादन, दोष सिद्ध, सड़क दुर्घटना और मृत्यु दर जारी करना,आदि।

लंबित पासपोर्ट सत्यापन, कुत्ते और फिंगरप्रिंट दस्ते की गुणवत्ता साथ ही प्रशासनिक श्रेणी मापदंड, परेड, सर्विस बुक और नोट्स, लंबित पेंशन प्रस्ताव, लंबित प्राथमिक और विभागीय पूछताछ, अवैतनिक अनुदान उपयोग, लंबित चिकित्सा भुगतान, सेवा कालीन प्रशिक्षण, आदि का समावेश है।

बताया जाता है कि इन सभी मापदंडों में लोहमार्ग पुलिस अधीक्षिका औरंगाबाद ग्रामीण के कार्यालय का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। इसे देखते हुए पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा सर्वश्रेष्ट पुलिस युनिट के रूप में सम्मानित किया गया।

 635 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *