बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल में तैनात गृह रक्षक जवानों ने 21 जनवरी को लोहा का पाइप व ग्रील गेट चोरी करने के आरोप में दीपक कुमार नामक एक युवक को पकड़ कर बोकारो थर्मल पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोप है कि पकड़े गए युवक डीवीसी द्वारा बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के समीप खाली करवाए जा रहे तीन मंजिला आवास से लोहा का पाइप एवं लोहे का ग्रील गेट की चोरी कर रहा था। जिस पर होम गार्ड के जवानों की नजर पड़ गई और युवक को पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक के पास से लोहे का कई पाइप सहित लोहे का एक ग्रील गेट बरामद किया गया है।
इसके अलावे बोकारो थर्मल मुर्गी फार्म कॉलोनी स्थित डीवीसी आवास एचएमटी 13 में लगे लोहे का पाइप भी अज्ञात चोरों ने चुरा लिए, जिससे कॉलोनी में पेय जलापूर्ति बाधित हो गई। इस सम्बन्ध में डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरिया ने कहा कि डीवीसी की दो नम्बर एवं एक नम्बर तीन मंजिला बिल्डिंग असुरक्षित है।
जिस कारण दोनों बिल्डिंग को खाली करवाया गया है। उन्होंने बताया कि एक नम्बर बिल्डिंग में कुछ कर्मचारी अभी भी रह रहे है, उसे भी जल्द खाली करवाने एवं उसमें लगे दरवाजा, खिड़की, पाइप, ग्रील आदि सामानो को उखाड़ कर सिविल स्टोर में जमा करने का भी निर्देश भू-सम्पदा पदाधिकारी को दिया गया है, ताकि चोरी न हो। साथ ही कहा कि चोरी करते पकड़े गए युवक को होमगार्ड के जवानों ने उचित कार्रवाई हेतु बोकारो थर्मल थाना की पुलिस के हवाले किया है।
इस अभियान में होमगार्ड इंचार्ज चंदन ठाकुर, परशुराम महतो, बीरेंद्र सिंह, विकाश महतो, अजय महतो, लाल देव महतो, सीमा कुमारी, अंजू बाला, संतोष उरांव, प्रभात यादव, दीपक मुंडा, उदेस्य सिंह आदि जवान शामिल थे।
24 total views, 24 views today