प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar Block) के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत के रजक टोला में 15 नवंबर को ग्राम प्रधान निशा देवी (Nisha devi) के नेतृत्व में दर्जनों लाभुको को विधिवत गृह-प्रवेश कराया गया।
मालूम हो कि उक्त पंचायत के वित्तीय वर्ष 2020-21 के मद में आवासों का निर्माण किया गया। गांव के पूजारी की उपस्थिति में सभी लाभुकों के आवासों के मुख्य दरवाजे पर ग्राम प्रधान ने फीता काटकर पारिवारिक सदस्यों को प्रवेश कराया।
पीएम आवास के लाभुकों में सभाष रजक, जगदीश रजक, स्व शनिचर रजक, संतोष रजक, भुनेश्वर रजक, अशोक रजक, डीलेश्वर रजक, योगेंद्र रजक आदि शामिल है। मौके पर मुख्य रूप से निशा देवी सहित पूर्व पंसस अकलेश्वर ठाकुर, पंसस भरत लाल प्रसाद, वार्ड सदस्या सबिता देवी, अनिल रजक सहित कई मौजूद थे।
531 total views, 1 views today