ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट (Tenughat) सहित घरवाटांड़, चांपी, उलगड्डा, सरहचिया पंचायत एवं आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से शान्तिपूर्ण रंगो का त्योहार होली मनाया गया। अनुमंडल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पल पल की रिपार्ट क्षेत्र के लोगों से लेता रहा और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ गस्ती बढ़ा दी गई थी। छिटपुट घटना को छोड़ किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही हुई।
वैश्विक महामारी कोविड 19 को देखते हुए इस बार सतर्कता पूर्वक लोगों ने मनाई होली। होली एवं शब-ऐ-बरात को लेकर बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अनन्त कुमार (Anant Kumar) द्वारा अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में कंट्रोल रूम बनाया गया था। 28 और 29 मार्च को तीन पाली में कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा था। तीनों पाली में स्वस्थ कर्मी सहित लॉ ऑर्डर देखरेख के लिए एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति किया गया था। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शख्त निर्देश दिया गया था कि अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर विधि सम्मत शख्त कार्रवाई की जयेगी। कंट्रोल रूम में कार्यपालक दण्डाधिकारी छवि बाला बारला सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे।
631 total views, 2 views today