प्रशासन की सख्ती से होली शांतिपूर्ण संपन्न
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। रंगो का त्यौहार होली शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस दौरान बोकारो जिला प्रशासन की सख्ती के कारण कहीं से किसी प्रकार की घटना की कोई सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार दो दिनी होली के दूसरे दिन 26 मार्च को बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के फुसरो बाजार, करगली बाजार, कुरपनियाँ, जारंगडीह, रेलवे कॉलोनी कथारा आदि जगहों पर युवाओं का पसंदीदा कुर्ता फाड़ होली खेलकर जमकर नालियों में गोते लगाये। वही बड़े बुजुर्गो तथा प्रबुद्ध जनों ने रंग-ग़ुलाल लगाकर व् गले मिलकर होली की बधाई दी।
होली पर्व के दूसरे दिन जहां कई जगहों पर कीर्तन मंडली द्वारा रंगारंग होली व् फगुआ गीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, वहीं सभी रहिवासी अपने जाननेवाले के घरों में जाकर परिवारजनों के साथ होली खेलकर स्वादिष्ट दही बाड़ा, गुजिया, पुआ, पकवान, मिष्ठान, नमकीन, ठंढा पेय का लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर खासकर बेरमो प्रखंड के फुसरो रेलवे स्टेशन के समीप मुख्य मार्ग सिंह नगरी, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली बाजार, रेलवे कॉलोनी कथारा का कुर्ता फाड़ होली का नजारा होलियाना मजा दे रहा था। बच्चे व् युवा एक दूसरे को जबरन पकड़कर नालियों का मजा दे रहे थे। जानकारी के अनुसार होली के अवसर पर जगह जगह पुलिस तैनाती के कारण असामाजिक तत्वों की एक न चली।
क्षेत्र के बोकारो थर्मल लाल चौक, सेन्ट्रल मार्केट, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल चौक, कथारा मोड़, कथारा चार नंबर राम केवल सिंह चौक, असनापानी चौक, जारंगडीह चौक, जरिडीह मोड़, कुरपनियाँ मोड़, बेरमो स्टेशन, सुभाष नगर चौक, बैंक मोड़ फुसरो, मकोली मोड़, झड़नाडीह, निमियाँ मोड़ चंद्रपुरा आदि चौक चौराहो पर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस बल तैनात रही। वहीं बीच बीच में पुलिस गस्ती ने भी होली त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहायक रही।
165 total views, 1 views today