प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में रंगो का त्योहार होली शांतिपूर्ण वातावरण में सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। होली पूर्व क्षेत्र में शांति वयवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस (Police) बल द्वारा ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च (Flag March) किया गया। इसके बावजूद हुड़दंगियों ने कुर्ता फाड़ होली खेला।
इस बार कोरोना काल में प्रशासनिक प्रतिबंध के तहत सादगी व शांति से ही अंगवाली तथा समीपस्थ क्षेत्रों पिछरी, हथियापत्थर, खेडो, बहरागोड़ा, मधुपुर, झुंझको, चलकरी, चांदो, खूंटा, उतासारा, पेटरवार, चिनियागाढ़ा, ओरदाना, मायापुर, चाँपी, खेतको आदि ग्रामीण इलाकों में होली सादगी से मनाई गयी। होली के पूर्व संध्या 28 मार्च को पेटरवार थाना की पुलिस टीम सशस्त्र बल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के मुहल्लों में फ्लैग मार्च कर त्योहार में शांति बनाए रखने पर बल दिया। प्रायः लोग सरकारी घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए घर मे ही रंग, अबीर लगाकर होली खेली। पर शरारती युवकों ने अपने समूह में एक दूसरे की वस्त्र यथा गंजी, कुर्ता, सर्ट आदि फाड़कर अपना भड़ास निकाला।
बताया जाता है कि स्थानीय सार्वजनिक चौक मण्डपवारी में करीब पच्चास युवकों एवं बच्चों के वस्त्र फाड़े गये। जिसे दूसरे दिन चौक पर फेंका हुआ देखा गया। जिसका गवाह गांव के कुछ समाजसेवी बने।
382 total views, 1 views today