ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पतंजलि परिवार गिरिडीह द्वारा 6 मार्च को पारसनाथ आईटीआई इंस्टीट्यूट बक्शीडीह रोड में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में पतंजलि परिवार के भाई बहनों और बच्चों तथा आमंत्रित सदस्यों ने भाग लिया।
उपस्थित जनों ने रंगों के इस त्यौहार में आपसी भेदभाव को भुलाकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर व गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। होली मिलन महोत्सव में रहिवासियों ने जमकर होली गीत, भजन गाया और नृत्य किया। चाट पकौड़े का भी लुप्त उठाया।
कार्यक्रम में राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंद्रहास कुमार, भारत स्वाभिमान न्यास के गिरिडीह जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह, युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता, जिला कार्यकारिणी सदस्य पुष्पा शक्ति, महामंत्री प्रेमलता अग्रवाल, सक्रिय कार्यकर्ता सपना राय, उत्कर्ष गुप्ता, आनंद चौरसिया, आशा चौरसिया, आशा सिन्हा, सीमा लाल, आदि।
आरती देवी, प्रोफेसर उमा वर्मा, वार्ड पार्षद आरती गुप्ता, रेखा गुप्ता, मधु सिंह, वंदना सिंह, बीना सिंह, बेबी देवी, निर्मला देवी, सरोज वर्मा, प्रभात खेतान, उत्कर्ष गुप्ता, आनंद चौरसिया, दयानंद जयसवाल, उमादेव वर्मा, प्रभाकर कुशवाहा, रितिका गुप्ता, पुष्पलता त्रिवेदी, रेखा तिर्की, पूनम देवी, ममता कंधवे, सुपर्णा मुखर्जी, मधु गुप्ता आदि काफी संख्यां में गणमान्य जनों ने भाग लिया।
223 total views, 1 views today