एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बीते 12 मार्च की देर संध्या होली मिलन सह संकीर्तन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दर्जनों गणमान्य सहित सैकड़ो की संख्या में आम जनमानस उपस्थित होकर एक दूसरे को गुलाल लगाया तथा संकीर्तन का लुफ्त उठाया।
जानकारी के अनुसार कथारा चार नंबर मंदिर समिति द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन रामानुज प्रसाद, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष उत्खनन अभिजीत दत्ता, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, ख़ान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, आदि।
विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, सुभाष चन्द्र पासवान, वित्त प्रबंधक प्रीतम कुमार, परियोजना पदाधिकारी के वरीय निजी सहायक आर के मिश्रा, कथारा ओपी प्रभारी व् ओपी के एएसआई केएन पाठक के अलावा मंदिर समिति के सी एस प्रसाद, प्रोफेसर श्याम नंदन मंडल, देवाशीष आस, तपेश्वर चौहान, सतोष सिन्हा, देवेंद्र यादव, इंद्रजीत सिंह, एम एन सिंह, विजय यादव कमलकांत सिंह, हेमंत कुमार, भरत प्रसाद मेहता, वार्ड सदस्य राजेश पांडेय, विक्की चौहान आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर कामेश्वर यादव व्यास के नेतृत्व में संकीर्तन मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक होली एवं फगुवा गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया गया। समारोह में सैकड़ों की संख्या में कथारा व् आसपास के रहिवासी उपस्थित थे।
40 total views, 40 views today