होली आपसी प्रेम और भाईचारे का त्योहार है-गिरिजा शंकर पांडेय
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में ढोरी स्थित पांच नंबर धौड़ा में 22 मार्च को होली मिलन सह होली गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कॉलोनी मजदूर यूनियन के पांच नंबर धौड़ा स्थित प्रधान कार्यालय में यूनियन के तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यहां यूनियन व कांग्रेस के पदाधिकारियों ने एक दुसरे को अबिर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
इस अवसर कौशल अलबेला की टीम द्वारा एक से बढ़ कर एक होली गीत प्रस्तुत किया गया। जिसपर उपस्थित श्रोता झुम उठे। इसमें सिया राम निकले अवध की ओर होलिया खेले राम लाल.., होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा.. सहित हिंदी, भोजपुरी आदि फगुआ गीत गाये गए।
आयोजित कार्यक्रम में राकोमयू के रिजनल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है, जिससे जीवन में उत्साह एवं उमंग बढ़ता है। उन्होंने कहा कि होली का महत्व रंगों की भरमार, खुशियों का प्रकटीकरण और बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है। कहा कि होली का त्योहार एक दूसरे को रंग, अबीर और गुलाल लगाकर पिछले दिनों के गिले-शिकवे दूर करते हुए मधुर संबंध स्थापित करने का संदेश देता है। होली आपसी प्रेम और भाईचारे का त्योहार है।
मौके पर बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनिया, राकोमयू ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, सचिव शिवनंदन चौहान, उत्तम सिंह, गणेश मल्लाह , राजेश्वर सिंह, मुरारी सिंह, जयराम सिंह, साधु बाउरी, अभिषेक सिंह, आनंद कुमार विश्वकर्मा, राजू प्रसाद, केदार सिंह, बैजनाथ सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, ललन रवानी, अर्जुन चौहान, कमोद नोनिया, मनोज कुमार ठाकुर, उपेंद्र नाथ सिंह, सिकंदर चौहान, रामप्रवेश चौहान, लालू चौहान, बृजमोहन चौहान आदि उपस्थित थे।
113 total views, 1 views today