प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एएडीओसीएम ( AADOCM) के अमलो चेक पोस्ट के समीप लोकल सेल के लदाई मजदूरों ने 16 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया।
नेतृत्व करते हुए दिलिप कुमार ,संतोष सिंह, पुनेश्वर महतो ने कहा कि बोकारो जिला डीसी के आदेश पर कोविड-19 का पालन करते हुए होली त्यौहार को सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया है।
मौके पर अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली का बधाई दिया। साथ ही कहा कि इस तरह के त्यौहार से आपसी एकता और सद्भावना को बढ़ावा मिलता है।
मौके पर निर्मल महतो, सत्यनारायण महतो, जोधी महतो, टिंकु महतो, विजय मांझी, विश्वनाथ सिंह, मनोज सिंह, रामासिष साव, भगीरथ पांडेय, सरजू केवट, विष्णु साव, राजेश सिंह, जगदीश महतो, कमल नायक सहित दर्जनों विस्थापित रहिवासी मौजूद थे।
256 total views, 1 views today