उपायुक्त आवास में जमकर उड़े रंग-गुलाल, जिलावासियों को दी गई बधाई
एस. पी. सक्सेना/रंजन वर्मा (बोकारो)। रंगो का त्योहार होली के अवसर पर बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) के आवासीय परिसर में 14 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व स्वयं उपायुक्त कर रही थी।
होली मिलन समारोह में जिले के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण शामिल हुए। समारोह में डीसी, एसपी, जिला स्तरीय पदाधिकारियों व् मीडियाकर्मियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि होली का त्यौहार सामाजिक भाईचारगी का संदेश देने वाला त्योहार है। आम व् खास इस त्योहार में अपने पुराने गीले सिकवे भुला कर एक दूसरे को गले लगाते हैं। उन्होंने बोकारो जिलावासियों को होली की शुभकामना देते हुए सावधानी पूर्वक सुरक्षित तरीके से होली खेलने की अपील की। साथ हीं कहा कि बोकारो के रहिवासी काफी शांति पसंद हैं। जिले में सभी मिलजुल कर सभी पर्व त्योहार मनाते हैं।
ज्ञात हो कि, होली पर्व के साथ – साथ इस्लाम धर्मावलंबियों का पवित्र माह रामजान भी चल रहा है। इसे लेकर डीसी ने कहा कि हमें एक दूसरे के पर्व – त्योहार का सम्मान करना चाहिए। होली पर्व को लेकर बोकारो जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध किया गया है। सभी जिलावासी उमंग व उत्साह के साथ पर्व मनाएं। मौके पर उपस्थित आम व् खास ने खासतौर से होली के अवसर पर होली गीत संगीत के धून पर जमकर थीरके।
64 total views, 64 views today