ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट पंचायत भवन में स्थानीय मुखिया नीलम श्रीवास्तव द्वारा 11 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पंचायत क्षेत्र की दर्जनों महिलाओं ने भाग लेकर एक दूसरे को रंग ग़ुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
इस अवसर पर मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि होली आपसी भाईचारा को बढ़ावा देती है। इस दिन सभी आपसी गिले शिकवे को भूलकर गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते हैं। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित महिला, पुरुष और बच्चे फगुआ गीत पर तालियां बजाकर झूमे और जमकर होली का आनंद उठाया। एक दूसरे को अबीर लगाकर और गले मिलकर होली की बधाई दी। जिसमें सभी महिला एवं पुरुष शामिल हुए और होली का लुत्फ उठाए। मौके पूर्व मुखिया रेखा सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य अजीत पांडेय, सहिया, जल सहिया, आंगन बड़ी सेविका एवं सहायिका सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
38 total views, 38 views today