प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होवार पंचायत के विनोबा भावे स्कूल ऑफ लर्निग स्कूल प्रांगण में 5 मार्च को ग्रामीण उत्थान सोसाइटी द्वारा बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
होली मिलन समारोह में मुख्यतः तीन पंचायत गाल्होवार, खरकी, जोबर के रहिवासी उपस्थित हुए। इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि होली आपसी प्रेम और भाईचारे का त्यौहार है। यह देश में सद्भाव और खुशियां लाती है।
उन्होंने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह रंगीन त्यौहार आमजनों को एकता में रखता है और जीवन से सभी प्रकार की नकारात्मकता को दूर करता है। साथ ही उन्होनें कहा कि होली के अवसर पर पानी और रंग का ज्यादा उपयोग ना करके रंग और गुलाल के साथ होली खेले। केमिकल रंगों से बचे।
मौके पर डेगलाल महतो ने कहा कि होली पर्व प्रशासन के गाइडलाइनों का अनुसरण करते हुए आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण रुप से मनाएं। सभी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दी।
जिससे रहिवासियों के बीच में काफी खुशियां देखने को मिली। यहां डेगलाल महतो, मनोज कुमार शर्मा, धानेश्वर महतो (नेताजी), विश्वनाथ महतो, खेमनारायण महतो, धीरज शर्मा, चैता सोरेन, बसंत नायक इत्यादि उपस्थित थे।
120 total views, 1 views today