प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार स्थित होटल युवराज में बीते 3 मार्च को देर रात पेटरवार प्रखंड मुखिया संघ द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुखिया संघ के अध्यक्ष चरगी की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू, उपमुखिया चलकरी उत्तरी मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर, बुंडू की मुखिया निहारिका सुकृति, अंगवाली के धर्मेंद्र कपरदार, खेतको की अनवरी खातून सहित प्रायः सभी पंचायतों के मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि यहां उपस्थित थे, जबकि मुख्य अतिथि बतौर बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, पूर्व मुखिया व् पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी एवं कई वार्ड सदस्य भी शामिल थे।
इस अवसर पर सबों ने आपस में अबीर, गुलाल लगाकर एक दूसरे के प्रति स्नेह का इजहार किया। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में पंचायत की समुचित विकास के प्रति तत्पर रहने का संकल्प लिया। सबों ने सामूहिक भोजन का भी लुफ्त उठाया।
180 total views, 1 views today