होली मिलन समारोह में जिला जज सहित न्यायिक पदाधिकारी भी हुए शामिल
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन में 4 मार्च को अधिवक्ता संघ द्वारा होली मिलन समारोह संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अगुवाई में आयोजित किया गया।
आयोजन में मौजूद मुख्य अतिथि जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश बोकारो रंजना अस्थाना ने कहा कि यह रंगों का त्योहार है। आप सबों के जीवन में इसी तरह रंग भरता रहे। उन्होंने कहा कि होली मिलन का त्यौहार है। इसे आपस में मिलजुलकर मनाना चाहिए। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी गणमान्य जनों को होली की शुभकामनाएं दी।
जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि अधिवक्ता संघ के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम में आकर उन्हें बहुत ही अच्छा लगता है। यहाँ उपस्थित सभी अधिवक्ता आपस में हमेशा मिलजुल कर रहते हैं।
उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह में और भी अच्छा नजर आता है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने न्यायिक पदाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि अतिथियों के आने के बाद होली मिलन समारोह में और भी उमंग आ गया है।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संघ के द्वारा लगातार होली मिलन का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें प्रत्येक वर्ष जिला सत्र न्यायाधीश उपस्थित रहते हैं। यह संघ के लिए गौरव की बात है। उन्होंने न्यायिक पदाधिकारी और संघ के सदस्यों के साथ-साथ उपस्थित गणमान्य जनों को होली की शुभकामनाएं दी।
अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि होली समारोह को आपस में मिलकर मनाया जाता है। यह जहां देख कर नजर आता है। हमें उम्मीद है कि सभी इसी तरह त्यौहार को मिलजुल कर मनाएंगे। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है।
इस अवसर पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर, गले मिलकर पुराने गिले-शिकवे भुलाकर लोग मिलते हैं। हमें इसी तरह मिलकर यह त्योहार मनाना चाहिए। जिस तरह आज हम सभी यहां होली मना रहे हैं। मिलन समारोह में न्यायिक पदाधिकारी गण उपस्थित हुए हैं। होली को आपस में मिलकर मनाएं। न्यायिक पदाधिकारी गण एवं संघ के सदस्यों को समारोह में शिरकत करने के लिए उन्होंने साधुवाद दी।
समारोह में अनिल कुमार एवं अन्य सदस्यों द्वारा रंगारंग होली फगुआ का गीत जाकर मौजूद सभी जनों का भरपूर मनोरंजन किया। सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर अबीर लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी एवं पकवान का आनंद उठाया।
होली मिलन समारोह में कुटुंब न्यायालय राजेश रंजन, जिला जज द्वितीय अनिल कुमार, एसीजेएम विशाल गौरव, एसडीजेएम दीपक कुमार साहू, सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार, मुंसिफ श्वेता सोनी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव, रूपम स्मृति टोपनो, सरकारी अधिवक्ता बिजय साहू, आशीष तिवारी, आदि।
हरिशंकर प्रसाद, अरुण कुमार सिन्हा, बिरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, पीसी दास, वेंकट हरि विश्वनाथन, शैलेश कुमार सिंहा, महुआ कारक, कल्याणी, पुष्पा हंस, डी एन तिवारी, अनिल कुमार, बिरेंद्र सिन्हा, संजय कश्यप, प्रताप कुमार, राजीव पांडेय, मोहितोष चक्रवर्ती, रामकृष्ण गुप्ता, राजू सिंह, रानु सिंह, सुबोध कुमार सहित अधिवक्ता संघ के सदस्यगण मौजूद थे।
324 total views, 1 views today