धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में बनासो स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में 16 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उक्त विद्यालय के शिक्षक, छात्र -छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, नृत्य कला, भजन आदि प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर रंगो का त्यौहार होली की बधाई दी। मौके पर विद्यालय के सचिव डुमरचंद महतो ने कहा कि होली रंगो का पर्व है।
यह पर्व आपसी मतभेद को भुलाकर प्यार, एकता, खुशी, भाईचारा व सौहार्द को बढ़ाने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह सनातन धर्म की परम्परा रही है। जिसमें सभी समाज के लोगों को गिले शिकवे भुलाकर सद्भाव और भाईचारे के साथ गले मिलने के साथ खुशियां बांटने का एक सुनहरा अवसर मिलता है।
यहां उपरोक्त के अलावा विद्यालय सचिव डुमरचंद महतो, सुरेंद्र महतो, पप्पू कुमार, खुशबू कुमारी, रिमझिम पांडेय, निलम कुमारी, ज्योति कुमारी, काजल कुमारी, अर्चना कुमारी, सुजाता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, नैना कुमारी, दीपक कुमार, मिथलेश, रवि, सुशांत, अंकुश, निरंजन, पियूष, राहुल, राजेश, अर्जुन, मनीष, राज, रानी, वीरेंद्र हरीश, सुनील, सृष्टि, सुमन व विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका आदि उपस्थित थे।
548 total views, 1 views today