दुर्गा मंदिर प्रांगण में मनाया गया होली मिलन समारोह

होली गीतों पर झूमते रहे श्रोतागण

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो तथा गोमियां प्रखंड के सीमांकन पर स्थित कथारा चार नम्बर स्थित दुर्गा मन्दिर प्रांगण में 6 मार्च की देर संध्या होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

होली के अवसर पर यहां स्थानीय कलाकार द्वारा होली गीत प्रस्तुत किया गया। होली गीतों पर झूमते रहे श्रोतागण। यहां मंदिर समिति के सचिव अजय कुमार सिंह ने उपस्थित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व राजनीतिक दल के नेताओं को गुलाल लगाकर सम्मानित किया।

होली मिलन के अवसर पर सर्वप्रथम बेरमो के कलाकार कौशल अलबेला ने मौजूद समिति के सचिव अजय कुमार सिंह को गुलाल लगाकर पूजा अर्चना की। यहां उपस्थित आम व् खास जनों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर सिंह ने कहा कि होली का त्योहार असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। इसे सभी नगरवासी हर्षोल्लास के साथ मनाये। उन्होंने कहा कि माता, पिता और प्रियजनों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नही होता है। यह त्यौहार हम सभी को यही सीख देता हैं।

मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि होली पूर्व होलिका दहन का तात्पर्य अपने भीतर की बुराई को बिनष्ट कर प्रेम प्रदर्शित करना हीं वास्तव में होली है। उन्होंने क्षेत्र के युवा वर्ग से होली के अवसर पर नशापान नहीं करने का आग्रह किया।

मौके पर होली संकीर्तन प्रस्तुत किया गया। जिसमें शुरुआत बंदौ श्रीभगवान से की गयी। इसके बाद बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में खेले होली के बाद फगुआ गीत गोरिया करी के श्रृंगार आदि गीतों की प्रस्तुति की गयी। फगुआ गीतों पर उपस्थित तमाम श्रोतागण झूम उठे। होली गीत का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।

इस अवसर पर अजय कुमार सिंह के अलावा वेदब्यास चौबे, प्रो. श्याम नंदन मंडल, मंदिर के प्रधान सेवक गंगा, पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, समाजसेवी मथुरा सिंह यादव, पटना से आये राजद नेता रवीश कुमार, रामकुमार यादव, एम एन सिंह, कमलकांत सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, तपेश्वर चौहान, हेमंत कुमार, बिजय यादव, सूर्यकान्त त्रिपाठी, आदि।

गोपाल यादव, देवाशीष आस, गोबिंद यादव, दयाल यादव, देवेंद्र यादव, आशीष चक्रबर्ती, उमेश सिंह, रंजय कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह, राजेश कुमार पांडेय, सोहन यादव, ज्योतिर्मय मंडल, रंजीत सिंह आदि श्रोतागण शामिल थे।

 211 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *