एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर स्थित भगवान नर्मदेश्वर मंदिर परिसर में 22 मार्च की देर संध्या होली मिलन सह संकीर्तन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दर्जनों गणमान्य सहित सैकड़ो की संख्या में आम जनमानस उपस्थित होकर एक दूसरे को गुलाल लगाया तथा संकीर्तन का लुफ्त उठाया।
कथारा चार नंबर मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्मिक एवं प्रशासन प्रबंधक जयंत कुमार, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार, कथारा कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी, ऑपरेशन इंचार्ज आर के सिंह, मंदिर के मुख्य पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, अश्वनी पांडेय उर्फ सोनू, कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक के एन पाठक, आदि।
कथारा वाशरी के कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान के अलावा प्रोफेसर श्याम नंदन मंडल, स्वांग वाशरी कर्मी रमाशंकर मिश्रा, राजेश शर्मा, रवि कुमार सहित मंदिर कमिटी के देवाशीष आस, चंद्रशेखर प्रसाद, झाकस नोनिया, देवनंदन यादव, इंद्रजीत सिंह, हेमंत कुमार, संतोष सिन्हा, विजय यादव, बोरिया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, भारत प्रसाद मेहता, राजेश पांडेय, रंजीत सिंह, अर्चना सिंह, आशा देवी, संजोती देवी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोकारो से आए कौशल अलबेला, कामेश्वर महतो तथा केदार सिंह के संकीर्तन मंडली ने एक से बढ़कर एक होली एवं फगुवा गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। जबकि, संकीर्तन की शुरुआत गणेश वंदना और भगवान भोले शंकर का आह्वान के साथ किया गया।
121 total views, 1 views today