विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में
पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित राहु पूजा स्थल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकट मोचन कीर्तन मंडली (Sankat Mochan Kirtan Mandali) द्वारा एक से बढ़कर एक होली गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
होली मिलन की समारोह 22 मार्च की देर शाम रहिवासीयो ने आपस में उमंग व आनंद पूर्वक एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर किया। इस अवसर पर संकट मोचन कीर्तन मंडली के टीम द्वारा होली के पारंपरिक गीत व विभिन्न वाद्य यंत्रों के ध्वनि पर रहिवासीयो ने भरपूर आनंद उठाया। एक दूसरे को अबीर लगा कर माहौल को रंगीन किया। कीर्तन मंडली के टीम एवं रहिवासीयो ने शिशु शिक्षा सदन स्वांग के संस्थापक सह संकटमोचन कीर्तन मंडली के संस्थापक स्वर्गीय अनिल कुमार सिन्हा के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर प्रबुद्ध जनों ने कहा कि होली के पावन त्यौहार सद्भावना एवं आपसी मेलजोल और खुशी के साथ रहने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य रूप से झामुमो नेता अमित पासवान,अमित कुमार सिन्हा, अतुल सिन्हा, इंद्रदेव पासवान, राजेश पंडित, केशव चंद्र यादव, परशुराम महतो आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर संकटमोचन कीर्तन मंडली के प्रयाग साव, गोकुल यादव, कृष्णा प्रसाद, सुनील गुप्ता, दीप नारायण, रामबाबू सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
441 total views, 1 views today