ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित पंचायत सचिवालय में पेटरवार प्रखंड मुखिया संघ द्वारा 12 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजित होली मिलन समारोह में पेटरवार प्रखंड में स्थित 23 पंचायत के मुखिया अपने सहयोगियों के साथ समारोह में शामिल हुए। साथ ही पेटरवार के प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो, अंचल अधिकारी अशोक राम, गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुण्डा, तेनुघाट थाना प्रभारी अजीत कुमार सहित कई गन्यमान्य जन होली मिलन समारोह में शामिल हुए।
इस अवसर पर सबों ने एक स्वर में अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय गाना रंग बरसे पर खूब थिरके और एक दूसरे को रंग ग़ुलाल लगाकर मौज मस्ती की। वहीं तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने तेनुघाट पंचायत मे 15 मार्च को होली मनाने के लेकर आमजनों से अपील की और अपने क्षेत्र में टेम्पू से अनाउंस भी कराकर सुचना दी।
इस अवसर पर पेटरवार प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष रानी मूर्मू ने सभी पंचायत के मुखिया से अपील की कि सभी अपने पंचायत में होली के दिन हुड़दंगियों पर नजर बनाये रखे और किसी तरह का कुछ भी घटना होता है तो पुलिस प्रशाशन को सूचित करें। मौके पर मुखिया संघ सचिव अरविन्द कुमार मूर्मू, नीलम श्रीवास्तव, सावित्री देवी, सरिता देवी, सुनीता देवी, पंसस अजीत कुमार पांडेय, सामाज सेवी संजय शर्मा, संतोष श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य समारोह में मौजूद थे।
90 total views, 8 views today