एस. पी. सक्सेना/बोकारो। चंद्रवंशी समाज द्वारा 9 मार्च को बोकारो के अग्रसेन भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए व्यवहार न्यायालय बोकारो के वरीय अधिवक्ता रणजीत गिरि ने बताया कि चंद्रवंशी विकास परिषद बोकारो द्वारा अधिवक्ता अतुल कुमार रवानी की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया। समारोह में समाज के सर्वांगीण विकास पर चिंतन किया गया। जहाँ सरकारी प्राधिकरण के जरिए समाज के कम्यूनिटी हॉल के निर्माण के लिए जमीन की व्यवस्था करने पर विचार किया गया। साथ ही सीएनटी ऐक्ट के नियमों की बाध्यता से इस समाज को राहत देने की मांग पर चर्चा किया गया।
मौके पर चंद्रवंशी समाज कि बोकारो जिला उपाध्यक्ष बबलू चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष चुन्नु चंद्रवंशी, महासचिव लीला देवी, सह सचिव विनोद कुमार सिंह, संगठन मंत्री मोहन चंद्रवंशी, सुरेश प्रसाद आदि मौजूद थे। जबकि समारोह के मुख्य अतिथि उत्पाद अधीक्षक आशुतोष कुमार, डॉ के पी सिन्हा, डॉ ओ पी सिन्हा, आर पी सिंह, अधिवक्ता राजश्री, अयोध्या रमन, रंजीत कुमार सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य उपस्थित हुए।
33 total views, 33 views today