गुवा थाना में होली मिलन समारोह सह शांति समिति की बैठक

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा थाना परिसर में 7 मार्च की संध्या होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक नोवामुंड़ी के अंचलाधिकारी, बीडीओ एवं गुवा थाना प्रभारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

शांति समिति की बैठक के दौरान नोवामुंड़ी अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए। जबरदस्ती एक-दूसरे पर रंग ना डाला जाए। कहा गया कि होली के 2 दिन पहले शराब की दुकानें बंद रखी जाएगी। सड़को पर भारी वाहनों का परिचालन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। क्षेत्र में मनचलों पर विशेष नजर रखी जाएगी। डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।

कहा गया कि होली के दिन हुड़दंग करने वालो पर विशेष नजर रखी जाएगी। शराब का सेवन कर होली खेलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगा। बैठक में बीडीओ पप्पु रजक ने कहा कि मुहर्रम को लेकर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। उन्होंने शांति एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के वातावरण में त्योहार मनाये जाने की अपील की।

असामाजिक तत्वों पर निगरानी को लेकर सक्रिय कमिटी मेंबर को दायित्व दिए जाने की बात कही। साथ हीं कहा कि सोशल मीडिया पर यदि किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह फैलाई जाती है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को दे। कहा कि संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

बैठक के बाद थाना परिसर में सभी उपस्थित गणमान्य जनों ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। सभी को होली की शुभकामनाएं दी गई। मौके गुवा ग्रामवासी वृन्दा गोप, सलीम कुरैशी, अंतर्यामी महाकुड, नजीर खान, भादो टोप्पो, प्रीतम गौछायत, जय सिंह नायक, बिनोद सिंह व गणमान्य मौजूद थे। वहीं पुलिस कर्मियों में थाना प्रभारी सहित एसआई चंदा उरांव एवं ललन कुमार मंडल, एएसआई मनोज सिंह एवं सुभाष पंडित आदि ने तहे दिल से आगन्तुकों का स्वागत किया।

 48 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *