ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित पंचायत भवन में मुखिया नीलम श्रीवास्तव द्वारा 24 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो, जिला परिषद सदस्य माला देवी मुख्य रूप से शामिल हुए।
इस अवसर पर उपस्थित दर्जनों महिला, पुरुषों द्वारा एक दूसरे को रंग ग़ुलाल लगाकर और गले मिलकर होली की बधाई दी। वही होली के गानों पर झूम कर ठुमका भी लगाई। समारोह में शामिल महिलाओ ने कहा कि होली का त्यौहार एक दूसरे की बुराई को भूलकर सिकवे भुलाकर गले मिलने का पर्व है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा स्थानीय रहिवासी नंदा सिन्हा, बबीता श्रीवास्तव, मुन्ना श्रीवास्तव, मिथलेश कुमार, मिक्की देवी, ममता देवी, संतोष नायक आदि उपस्थित थे।
171 total views, 1 views today