होली से समाज में बढ़ता है समरसता-बी. के. चौधरी

जय झारखंड मजदूर समाज एवं सखा सहयोग सुरक्षा समिति द्वारा होली मिलन समारोह

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जय झारखंड मजदूर समाज एवं सखा सहयोग सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान मे 13 मार्च को युनियन के बोकारो के सेक्टर नाइन स्थित कार्यालय में सर्व धर्म होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

होली मिलन समारोह में आयोजित कार्यक्रम में सभी धर्म और समाज के इस्पात कर्मी एवं ठेकाकर्मीयों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर यह संदेश दिया कि हम सभी एक हैं। उनकी चट्टानी एकता को होली का रंग, अबीर, गुलाल और मजबूत बनाता है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए जय झारखंड मजदूर समाज एवं सखा सहयोग सुरक्षा सुरक्षा समिति के संस्थापक महामंत्री बी. के. चौधरी ने कहा कि हमारी युनियन और समिति मजदूरों के अतिरिक्त समाजिक दायित्व निर्वहन में वर्ष 1994 से कार्यरत है। जिसके तहत सर्व धर्म होली मिलन समारोह, रमजान मे दावत-ऐ-इफ्तार, छठ व्रतियों की सेवा, चिरकाधाम में कावंरियो की सेवा आदि अनेकानेक सेवार्थ कार्य करता रहा है।

इस अवसर पर आगन्तुको ने जमकर होली का विशेष व्यंजन भांग, मलपुआ एवं पकौड़ा के साथ होली का विशेष आनन्द लेते हुए होली पर आधारित संगीत के साथ ठुमके भी लगाया।
समारोह मे विशेष रूप से बीएसएल बोकारो के अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी. आर. महापात्रा, अधिशासी निदेशक (एच आर) राजश्री बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) हरिमोहन झा, निदेशक प्रभारी बोकारो जेनरल अस्पताल डॉ बी. बी. करुणामय, महाप्रबंधक (कोक ओवेन) के. एन. झा, निदेशक (बोकारो जेनरल अस्पताल) डॉ आनंद कुमार, डॉ आनन्दो मंडल, महाप्रबंधक कार्मिक बी. एम. बक्सी, सुशांत शेखर, डॉ अभिषेक, महाप्रबंधक (धमन भट्टी) धनन्जय कुमार, फेरो स्क्रेप निगम से त्रिपुरारी भाष्कर, साहेब सिंह, एस के झा, झामुमो केन्द्रीय कमिटी सदस्य मंटू यादव, आदि।

झामुमो केन्द्रीय सदस्य हसन इमाम, बीजीएच से अभय कुमार, संतोष कुमार, डॉ वी. के. गुप्ता, युनियन एवं समिति से उदयचन्द्र कुम्भकार, संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार, एन. के. सिंह, एस. के. सिंह, अनिल कुमार, कार्यालय मंत्री आर. बी. चौधरी, सी. के. एस. मुण्डा, रमा रवानी, रौशन कुमार, जे. एल. चौधरी, तुलसी साहू, मिलन श्रीवास्तव, मानिक चन्द्र साह, शशिकांत, राजेन्द्र प्रसाद, देवेन्द्र गोराई, बादल कोईरी, सरोज कुमार, दिवाकर कुमार, अभिमन्यु मांझी, सुरेश प्रसाद, रामदेव प्रसाद, सुभाष चन्द्र महतो, घनश्याम सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, दिलीप कुमार, सत्येंद्र कुमार, एस. के. पी. साव, जितेन्द्र नारायण सिंह आदि उपस्थित थे।

 28 total views,  28 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *