हेमंत सरकार का होली तोहफा, एमपीडब्ल्यू कर्मियों का बढ़ा वेतन, मिलेगा एरियर

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने होली से पहले स्वास्थ्य विभाग के मल्टी पर्पस वर्कस (एमपीडब्ल्यू) को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल इस विभाग में कार्यरत एमपीडब्ल्यू को एरियर भुगतान करने का फैसला लिया गया है।

स्वास्थ्य निदेशालय ने बीते वर्ष 27 सितंबर को मानदेय में ₹5,000 की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भी बीते 5 मार्च को इसका ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा के बाद अब एमपीडब्ल्यू कर्मियों को ₹26,000 की जगह ₹30,100 व् ₹30,300 मानदेय मिलेगा, जिसका एरियर एक सितंबर 2024 से प्रभावी होगा।

इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह घोषणा होली और रमजान की खुशी दोगुनी कर देगी। कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी अपनी जान हथेली पर रखकर जनता की सेवा कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह वेतन वृद्धि नहीं, बल्कि उनके अद्वितीय योगदान को सलाम करने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ झारखंड की जनता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुना है, हम उस विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

वहीं, एमपीडब्ल्यू कर्मियों ने भी सरकार के इस फैसले पर हर्ष जताया है। एमपीडब्ल्यू कर्मियों ने कहा कि वे लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी और सेवा स्थायी करने की मांग कर रहे थे। वे सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं। कहा गया सरकार के इस निर्णय से हमें निरंतर बेहतर काम करने के लिए उत्साहित करेगा।

 85 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *