प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के सुदूरवर्ती महुआडांड़ थाना परिसर में थाना प्रभारी विवेक तिवारी की अध्यक्षता में 12 मार्च को होली के पावन त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की एक बैठक की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर थाना प्रभारी तिवारी ने शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि होली जैसे पावन त्यौहार पर क्षेत्र में आपसी भाईचारा शांति और सौहार्द बनाए रखने की जिम्मेवारी हम सभी पर है। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार रंग और उमंग का त्यौहार है।
इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ क्षेत्र में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि त्योहार के अवसर पर उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। होली रंगों का त्योहार है जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मो के लोग आपसी भाईचारे के साथ मनाते हैं।
मौके पर मदन महतो, सहायक अवर निरीक्षक लालचंद महतो, अर्जुन महतो, अखिलेश कुमार, भानु प्रताप, मुखिया उमेश महतो, मुखिया संजय कुमार, पूनम देवी, फूलचंद केवट, गिरधारी महतो, किशोर कुमार, बिंदेश्वर सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
702 total views, 2 views today