धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में नरकी स्थित साइंस ज़ोन कोचिंग संस्थान में 18 मार्च को होली महापर्व मनाया गया। कोचिंग संस्थान के निदेशक डिलेश्वर कुमार ने सभी विद्यार्थियो के बीच मिठाई का वितरण किया।
इस अवसर पर उक्त कोचिंग संस्थान के निदेशक सहित शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को रंग, अबीर, गुलाल लगाकर होली महापर्व की बधाई एवं शुभकामना दिया। मौके पर संस्थान के निदेशक डिलेश्वर कुमार ने कहा कि रिश्ता कोई भी हो नाराजगी हो सकती है, लेकिन नफरत नहीं होनी चाहिए।
हमें एक दूसरे से मिलकर रहना चाहिए। किसी के प्रति द्वेष की भावना नहीं रखना चाहिए। कार्यक्रम में लक्ष्मी कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रियंका कुमारी, अजय महतो, सुरेश महतो, जयलाल महतो, मुकेश कुमार, आदि।
यशवंत कुमार, कुमकुम कुमारी, मधु कुमारी, रानी कुमारी, संगीता कुमारी, काजल कुमारी, अनिल महतो, अमित कुमार, सपना कुमारी, रिया कुमारी समेत अन्य विद्यार्थियो ने उपस्थित हो कर महापर्व उत्साह के साथ सफल बनाया।
216 total views, 1 views today