एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल सीकेएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह वेलफेयर बोर्ड के सदस्य रविंद्र कुमार मिश्रा ने 12 दिसंबर को बातचीत के क्रम में बताया कि परिवार के साथ पुरी, दार्जिलिंग व दीघा घूमने जाने वाले कोयला कर्मियों को मात्र 400 रूपये में होली डे होम की सुविधा मिलेगी। कोल इंडिया ने तीनों जगह के लिए होटल की सुविधा दी है।
उन्होंने बताया कि कोल इंडिया के प्रशासनिक महाप्रबंधक एस के भगत ने इससे संबंधित पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुरी में 1 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2024 तक सुव पैलेस होटल दार्जिलिंग में, 16 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक, निवारण होटल दीघा में 2 जनवरी 2023 से 1 जनवरी 2024 तक यह इंटरनेशनल होटल में व्यवस्था की गई है। इसे तत्काल लागू कर दिया गया है।
274 total views, 1 views today