समारोह में आजसू प्रखंड अध्यक्ष की अनुपस्थिति बना चर्चा का विषय
प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल स्थित सांसद कार्यालय में 22 मार्च को आजसू पार्टी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद, विशिष्ट अतिथि गोमियां विधायक व् भाजपा नेता उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम में आए सभी कार्यकर्ताओं को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर कार्यालय में स्थानीय कलाकारों द्वारा फगुवा गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, भाजपा नेता प्रकाश सिंह, जितेंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधी सीमा देवी, कुंती देवी, ललिता देवी, मुस्कान अख्तर, मो. मनीर, रोमिल, धूनी, भैरो महतो, दिलीप यादव, राजू यादव सहित काफी संख्या में महिला, पुरुष कार्यकर्ता होली मिलन समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में आजसू बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बना रहा।
128 total views, 1 views today