योग केंद्र में होली मिलन समारोह का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र के रंगामाटी पूर्वी पंचायत स्थित योग केंद्र भवन में 24 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र (सीटीपीएस) के मुख्य अभियंता मनोज ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रखंड प्रमुख व् पंसस अनीता गुप्ता थे।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता ठाकुर ने कहा कि होली आपसी भाईचारे तथा सद्भावना का त्यौहार है। इसे सबको मिलजुल कर मनाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री व् पूर्व प्रखंड प्रमुख अनीता गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्कृति व् सभ्यता सभी पर्व त्यौहार को उच्च स्थान देता है। इसमें होली का त्योहार उमंग भरा त्यौहार है। लेकिन, हमें दूसरों की भावना का कद्र करते हुए इस त्यौहार को मनाने की जरूरत है।

भाजपा नेत्री गुप्ता ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है। इसे सतरंगी त्यौहार भी कहते हैं। पूर्व काल में फूल से रंग बनाकर फूलों की होली खेला जाता था। वर्तमान में इसका स्वरूप बदल गया है, जिसके परिणाम स्वरुप दुष्प्रभाव सामने आ रहे हैं। ऐसे में जरूरत है प्राकृतिक संपदा हर्बल उत्पाद के रंगों यथा फूलों की होली खेलने की। तभी हमारी पहचान बनी रहेगी। इस अवसर पर यहां एक दूसरे पर फ़ूल छिड़ककर तथा मिष्ठान खाकर होली की शुभकामनायें दी गयी।

पूर्व प्रखंड प्रमुख अनीता गुप्ता ने बताया कि इससे पूर्व बीते 23 मार्च को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंद्रपुर इकाई द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह हिंदी साहित्य परिषद में मनाया, साथ हीं युवा रंगमंच संस्था चंद्रपुरा तथा बोकारो विधायक बीरांची नारायण के बोकारो के सेक्टर वन स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में भी वे विशेष तौर पर आमंत्रित थी। जबकि, 24 मार्च को चंद्रपुरा स्थित पतंजलि योगपीठ द्वारा होली मिलन में सम्मिलित हुई।

रंगामाटी पूर्वी पंचायत स्थित योग केंद्र भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में उपरोक्त के अलावा श्यामदेव प्रसाद, सूर्यनंदन पांडेय, सजल संटूबाई, मुरारी राम, जगमोहन आर्य, श्रीकृष्ण प्रसाद, कमल महतो, संजीव सिंह, धीरज रजवार, गौरी शंकर सिंह, सुरेश महतो, सुभाष बरनवाल, अनीता देवी, कलावती देवी, सिंधु देवी, किरण देवी, सविता देवी, बबीता देवी, सुमित्रा देवी, सुनीता देवी, रीता देवी सहित सैकड़ो रहिवासी शामिल थे।

 193 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *