आपसी भाईचारा का त्यौहार होली मिलजुल कर मनाना चाहिए-जिला जज प्रथम
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन में 22 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर जिला जज प्रथम राजेश सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी भाईचारा का त्यौहार है। इसे हमें मिलजुल कर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह हमारी परंपरा है कि होली के दिन हम पुराने गिले शिकवे भूल कर एक दूसरे से गले मिल कर रंग अबीर लगाते हैं, जिससे हमारी आपसी मिलन बराबर बना रहे।
कहा कि होली के साथ-साथ पाक रमजान का भी त्यौहार चल रहा है। इसलिए सभी सौहार्दपूर्ण से इस त्यौहार को मिलकर शांत वातावरण में मनाए। सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता संघ की ओर से सभी को होली की शुभकामनाएं। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने कहा कि यह हमारी पुरानी परंपरा है कि होली मिलन समारोह में अधिवक्ता संघ के साथ न्यायिक पदाधिकारी भी आते हैं और हम मिलकर होली की बधाई देते हैं।
उन्होंने कहा कि हम सभी इस त्यौहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। कामना करते हैं कि सभी जन खुशी पूर्वक त्यौहार को मिलकर मनाए। अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि होली मिलन समारोह में आज हम सब मिलकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगा रहे हैं। साथ हीं पकवान खिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि होली के साथ-साथ पाक रमजान त्योहार के भी दोनों समुदाय को बहुत-बहुत बधाई।
होली मिलन समारोह में उपरोक्त के अलावा जिला जज द्वितीय अनिल कुमार, जिला जज तृतीय सूर्य मणि त्रिपाठी, एसीजेएम विशाल गौरव, सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार, एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, मुंसिफ श्वेता सोनी, प्रथम श्रेणी न्यायायिक दंडाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव एवं रूपम स्मृति टोपनो सहित अधिवक्ता संघ के सदस्य गण मौजूद थे।
295 total views, 1 views today