ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट अधिवक्ता संघ द्वारा संघ के नए भवन में 16 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान जिला जज (पीडीजे) बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव थे।
इस अवसर पर पीडीजे श्रीवास्तव (PDJ Srivastava) ने कहा की होली भाईचारा का त्यौहार है। आपस में मिलजुलकर मनाना चाहिए। सारे गिले शिकवे दूर कर लोगों को होली का त्यौहार मनाना चाहिए। बोकारो (Bokaro) कुटुंब न्यायालय आलोक कुमार दुबे ने कहा कि होली में लोग अपने सारे पुराने बैर को भूल कर गले मिलते हैं और भाईचारा का संदेश देते हैं।
उन्होंने कहा कि होलिका दहन के साथ ही होली का त्यौहार मनाते हैं, जो हमारे जीवन में खुशियां भर देती है। तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा ने कहा की कोरोना महामारी में सभी एक दूसरे से दूर हो गए थे। मगर एक बार फिर एक दूसरे से खुशियां बांट रहे हैं। हम सब को एक साथ मिलकर रहने का संकल्प लेना चाहिए।
होली मिलन समारोह कार्यक्रम में एसीजेएम (ACJM) विशाल गौरव, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव, रूपम स्मृति टोपनो एवं शिवांगी प्रिया, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, उपाध्यक्ष अजीत कुमार लाल, महासचिव वकील प्रसाद महतो, बासु कुमार डे, हरि शंकर प्रसाद, उज्जवल मुखर्जी, बीरेंद्र प्रसाद, डी एन तिवारी,आदि।
राजीव कुमार तिवारी, सुभाष कटरियार, रबिंद्र नाथ बोस, शशि भूषण श्रीवास्तव, मुनमुन कुमारी, पुष्पा हंस, संजना कुमारी, आनंद श्रीवास्तव, राजकुमार, विश्वनाथ, वेंकट हरी विश्वनाथन, रमेंद्र कुमार सिन्हा, रतन कुमार सिन्हा, सोम कुमार डे आदि मौजूद थे।
वहीं इस अवसर पर होली के गीत से गूंज उठा पूरा क्षेत्र जब अनिल कुमार, योगेश नंदन प्रसाद, बजरंगी प्रसाद एवं साथियों के द्वारा होली के गीतो से होली की गूंज सुनाई दी। उसके बाद सभी ने एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाकर और गले लगा कर होली की बधाई दी।
600 total views, 1 views today