स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को 75 प्रतिशत रोजगार देने की मांग
राजेश कुमार बोकारो थर्मल (बोकारो)। हिन्द मजदूर किसान यूनियन कार्यकर्ताओं की एक बैठक 29 जुलाई को बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता हेमलाल महतो ने किया।
बैठक में विस्थापित एवं स्थानीय बेरोजगारों को बोकारो थर्मल प्लांट में रोजगार दिलाने की मांग को लेकर आगामी 31 जुलाई से डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट गेट जाम आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित एचएमकेयू के केंद्रीय महासचिव इंद्रदेव महतो ने कहा कि 292 करोड़ रुपये की लागत से हैदराबाद की कम्पनी राधा टीएमटी ने बन्द डीवीसी के बी प्लांट को तोड़ने का निविदा लिया है। उक्त कंपनी प्लांट तोड़ने एवं लोहा को ट्रकों से ले जाने का कार्य भी युद्ध स्तर पर शुरु कर दिया है।
उन्होंने कहा कि इस कार्य मे विस्थापित एवं स्थानीय बेरोजगारों को कार्य देने के बजाय उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार आदि दूसरे राज्यों से मजदूर मंगवाकर कार्य करवाया जा रहा है। कई मजदूरों का ईपीएफ भी नहीं काटा जा रहा है। उन्हें न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दिया जा रहा है, जिसका एचएमकेयू विरोध करती है।
उन्होंने कहा कि यूनियन झारखंड राज्य निजी क्षेत्र नियोजन अधिनियम 2021 एवं 2022 के तहत 75 प्रतिशत स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को प्लांट तोड़ने के कार्य मे रोजगार देने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि समय रहते अगर डीवीसी प्रबंधन एवं संबंधित ठीकेदार मांगो को नहीं मानती है तो आगामी 31 जुलाई से बोकारो थर्मल प्लांट का मुख्य गेट अनिश्चित काल के लिए जाम आंदोलन सुरु किया जायेगा।
इस अवसर पर वतन महतो, घनश्याम महतो, दयाल महतो, रघु मिर्धा, देवराज महतो, लीलावती देवी, मीना देवी, एतवारी देवी, टेकलाल महतो सहित कई आंदोलनकारी उपस्थित थे।
136 total views, 1 views today