एन. के. सिंह/फुसरो(बोकारो)। बोकारो जिला के हद में हाईवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो के पदाधिकारी और सदस्य बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह से रांची स्थित उनके आवासीय कार्यालय में मिले।
विधायक से भेंट में कहा गया कि कारो और खास महल से आउटसोर्सिंग कंपनी एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग मे निरसा की हाइवा चलती है। ट्रांसपोर्टर द्वारा बेरमो की हाइवा मालिक को भाड़ा नही दी जा रही है। हाईवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो के संरक्षक सह बेरमो विधायक ने कहा कि ट्रांसपोर्टर को बेरमो के रहिवासियों को भी सही भाड़ा देना होगा, अन्यथा ट्रांसपोर्टर का अनिश्चितकालीन काम बंद रहेगा।
मौके पर अध्यक्ष गुलश्वर महतो, उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार, महासचिव अंसू राय, संगठन मंत्री यूसुफ़ अंसारी, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार साह, कोषाध्यक्ष आजाद बाउरी सहित महेंद्र महतो, प्रदीप ठाकुर, सुनील गुप्ता, विनय गिरी, राजू, कपिल, महावीर महतो, संजय बरनवाल आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
30 total views, 30 views today